Kolkata : ‘इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला’ सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Kolkata : कोलकाता मामले में सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। अब उन्होंने दूसरी चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने 22 अगस्त को रेपिस्ट को कड़ी सजा देने के लिए कानून की मांग को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
ममता बनर्जी ने कहा कि “कृपया मेरा पत्र संख्या 44-सीएम दिनांक 22 अगस्त, 2024 (कॉपी अटैच है) को देखें, जिसमें बलात्कार की घटनाओं पर कठोर केंद्रीय कानून की आवश्यकता और ऐसे अपराधों के अपराधियों को अनुकरणीय दंड देने की आवश्यकता के बारे में बताया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री से जवाब प्राप्त हो गया है, जिसमें पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता का बमुश्किल ही उल्लेख किया गया है।
‘आपराधिक मामलों में कड़े …’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा मानना है कि इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया है। इतना ही नहीं, मैं इस क्षेत्र में हमारे राज्य द्वारा पहले से की गई कुछ पहलुओं का भी उल्लेख करना चाहूंगी, जिन्हें उत्तर में अनदेखा किया गया है। मैंने रेप जैसे आपराधिक मामलों में कड़े केंद्रीय कानून बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए चिट्ठी लिखी थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक…PM मोदी भी मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप