Kolkata : ‘किसी भी बंद की अनुमति नहीं’, ममता सरकार ने जारी किया आदेश

Share

Kolkata : पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट ने प्रोटेस्ट मार्च किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारियां की थी। अब बीजेपी ने 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया है। जिसको लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि सामान्य जीवन अप्रभावित रहे। राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी की।

मुख्य सचिव ने बयान दिया है। सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग नहीं लेने का आग्रह करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि सामान्य जीवन अप्रभावित रहे। राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी की। इसमें सरकार ने बंद में शामिल न होने की अपील की।

अधिसूचना में है कि…

राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में है कि यह निर्णय लिया गया है कि 28 अगस्त को पहली या दूसरी पाली में किसी कर्मचारी को कोई आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जाएगा. न ही पूरे दिन के लिए किसी की छुट्टी किसी की छुट्टी स्वीकार की जाएगी. जो कर्मचारी 27 अगस्त, 2024 को छुट्टी पर थे, उन्हें 28 अगस्त, 2024 को ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा। पश्चिम बंगाल बंद पर जेपी नड्डा ने कहा कि कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने हर उस व्यक्ति को नाराज कर दिया है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है।

कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें