Other Statesबड़ी ख़बर

Kolkata : ईडी ने संदीप घोष पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज की FIR

Kolkata : सीबीआई ने संदीपघोष पूछताछ की। अब ईडी ने एफआईआर कर दिया है। दरअसल, वित्तीय गड़बड़ी मामले में संदीप घोष पर एफआईआर की गई है। पहले तो सीबीआई पूछताछ कर रही थी। अब वित्तिय अनियमितताओं पर ईडी भी जांच करेगी। पहले ही संदीप घोष के खिलाफ सीबीआई ने कई धराओं में एफआईआर दर्ज हैं।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था। सीबीआई ने कोलकाता की तीन निजी संस्थानों पर एफआईआर की थी। इसमें ईशान कैफे, खामा लौहा मा तारा ट्रेडर्स आदि शामिल है। सीबीआई के आधार पर ही ईडी ने एफआई दर्ज की। इस मसले पर सीबीआई ने भी पूछताछ की थी। अब ईडी भी पूछताछ करेगी। सीबीआई ने रविवार को संदीप घोष से पूछताछ की, जो छापेमारी हुई थी यह छापेमारी गड़बड़ी के मामले में हुई थी। अब ईडी भी जांच करेगी। ईडी वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी।

टीम ने चार ठिकानों पर छापेमारी की थी

जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई की टीम ने चार ठिकानों पर छापेमारी की थी। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई। सीबीआई की दर्ज धाराओं की बात करें तो आपराधिक षडयंत्र 120 , भष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 धोखाधड़ी 420 से जुड़ी धाराएं लगाई गई है।

ये भी पढ़ें : कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button