जाने कौन हैं सिद्धार्थ देसाई? कर्नाटक की टीम को अकेले किया ढेर

जाने कौन हैं सिद्धार्थ देसाई?

जाने कौन हैं सिद्धार्थ देसाई?

Share

Ranji Trophy 2024, Gujarat Beats Karnataka:

2024 रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले अब Ranji Trophy 2024 अपने अंतिम चरण में हैं। सोमवार को गुजरात ने इस राउंड में कर्नाटक पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने 7 विकेट लेकर कर्नाटक को हराया, जो इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कर्नाटक की टीम में चार अंतरराष्ट्रीय सितारे थे, लेकिन गुजरात की युवा शक्ति के सामने उनका जलवा नहीं चल पाया। इस मैच में गुजरात ने कर्नाटक को इस मैच में छह रन से हराया।

मैच में क्या हुआ?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 264 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में कर्नाटक की टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक (109 रन) और मनीष पांडे की 88 रनों की पारी के बदौलत 374 रन बना दिए। फिर दूसरी पारी में गुजरात की टीम ने 219 रन बनाए और महज 109 रन की लीड के साथ कर्नाटक को 110 रन का टार्गेट दिया। यह लक्ष्य मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल जैसे सितारों वाली टीम के लिए आसान लग रहा था। लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने ऐसी बाजी पलटी की 7 विकेट लेकर उन्होंने सितारों से सजी इस टीम को महज 103 रन पर ढेर कर दिया।

सिद्धार्थ देसाई कौन हैं?

16 अगस्त 2000 को अहमदाबाद में सिद्धार्थ देसाई का जन्म हुआ। वह गुजरात की अंडर 14, 16, और 19 टीमों में खेल चुके है, इससे पहले कि गुजरात की मुख्य टीम में खेले। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वह बाएं हाथ से भी लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। उनके नाम 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट दर्ज हैं। साथ ही 20 लिस्ट ए मुकाबलों में वह 25 विकेट ले चुके हैं। वह भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं। यूएई के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में 24 रन देकर 6 विकेट लेते हुए उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं।

सिद्धार्थ देसाई ने कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में उन्हें दो विकेट मिले थे। दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लेते हुए उन्होंने तहलका मचा दिया। इस स्टार खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है। इस गेंदबाज ने अपनी दम पर कर्नाटक की टीम को 103 पर ढेर कर दिया। टीम 110 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई और सभी इंटरनेशनल सितारों ने अपने घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़ें-http://Viral Video: समुद्र के पानी से इस लड़की ने बनाया पास्ता

Follow Us On :https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor