
आईपीएल सीजन 16 अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। सीजन के 56वें मुकाबलें में आज यानी गुरूवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि ये मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक समान रहा है। क्योंकि अब तक इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 11 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत मिली है और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 11 मैच खेल चुकी है. जिनमें से टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 6 मैचों में हार मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशश्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव, ट्रेंट बौल्ट, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा।