KKR vs DC Live: पृथ्वी-वार्नर के बाद शार्दुल और अक्षर की ताबड़तोड़ बैटिंग, कोलकाता को दिया 216 रनों का लक्ष्य

ipl 2022

ipl 2022

Share

आज रविवार को IPL 2022 के सीजन के दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. जिसका दिल्ली ने भरपूर फायदा उठाया. दिल्ली के ओपनरों ने ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई.

कोलकाता को दिया 216 रनों का लक्ष्य

इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 216 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने पचाया ठोका. पृथ्वी ने 51 रनों का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

डेविड और पृथ्वी का पचासा

दूसरी ओर, दूसरे ओपनर डेविड वार्नर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 61 रनों का योगदान दिया. वार्नर ने 45 गेंदों में यह रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान पंत भी अच्छे टच में दिखे और 14 गेंदों में 27 रन बनाए. मैच के बीच में पंत के आउट होने के बाद ललित यादव और रॉमेन पावेल भी जल्दी चलते बने. जिससे दिल्ली का स्कोर बोर्ड थोड़ा धीमा पड़ गया.

ठाकुर और अक्षर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बाद के ओवरों में दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. जिससे दिल्ली का स्कोर 200 के पार हो गया. कोलकाता को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया.

बता दे कि अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिय़ा. जिसमें एक चौका और 2 छक्के शामिल है. शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में 29 रन ठोक दिए. जिसमें एक चौके और 3 छक्के शामिल है. दोनों की बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया.

दिल्ली का स्कोर बोर्ड…

पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 51 रन

दूसरा विकेट- ऋषभ पंत 27 रन

तीसरा विकेट- ललित यादव 1 रन

चौथा विकेट- रॉवमैन पावेल 8 रन

पांचवां विकेट- डेविड वॉर्नर 61 रन

DC की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

KKR की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसीख सलाम, वरुण चक्रवर्ती