खालिस्तानियों ने फिर दिखाई औकात, भारतीय अफसरों को घेर प्रदर्शन करने की दी धमकी

Khalistan Row : खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव चल रहा है। इसके बाद भी खालिस्तानी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि कनाडा के वैंकुवर में भारतीय कौंसुलेट के अधिकारियों ने एक कैंप लगाया था। बता दें कि यह कैंप वहां रह रहे भारताय पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए लगा था। जिसकी भनक लगते ही खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों को घेरने की कोशिश की। हालांकि कनाडा की पुलिस ने वक्त रहते मोर्चा संभाल लिया।
भारतीय राजनयिकों को घेरने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने कैंप खालसा दीवान सोसायटी गुरूद्वारा में किया था , तो कि ब्रिटिश कोलंबिया के एबट्सफोर्ड में स्थित है। तभी खालिस्तानी तत्व गुरूद्वारे के बाहर जाम हो गए और इन लोगों ने ऐसी स्थिति बना दी की भारतीय अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटना हुई थी जिस पर भारत ने कनाडा से ऐसे मामलों पर सख्ती बरतने की हिदायत दे चुकी है। इके बाद भी ऐसी घटना चिंता पैदा करने वाली है।
निज्जर की हत्या से खालिस्तानी बौखलाए हुए है
दरअसल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर मारा गया है। बता दें कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से खालिस्तानी निज्जर की मौत से बौखलाए हुए हैं। उनके हिसाब से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मे भारतीय एजेंट्स का रोल मानते हैं। वहीं सिख्स फॉर जस्टिस नाम के संगठन ने कई बार भारतीय अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दे चुकी हैं।