Uttar Pradesh

Kasganj: पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का हुआ आयोजन

Kasganj: कासगंज जनपद की पुलिस लाइन में आज शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज (Kasganj) अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पर पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर परेड का टोलीवार निरीक्षण किया गया। वहीं उन्होंने जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया और सम्बन्धित को पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने परिवहन शाखा का किया निरीक्षण

आपको बता दें कि कासगंज (Kasganj) जिले की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने डायल 112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चेक किया और वाहनों की साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी गण को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया तत्पश्चात कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की ली शपथ, 2 डिप्टी सीएम बने

Related Articles

Back to top button