
यूपी चुनाव 2022 में अखिलेश यादव पहली बार करहल सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया। राजनीतिक पंडितों से लेकर चौराहे के चाण्क्यों तक ने अखिलेश को चुनाव से पहले ही करहल सीट से विजयी घोषित कर ही दिया था कि बीजेपी ने अपना दांव फेंका। यूपी बीजेपी ने एस.पी सिंह बघेल को करहल सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मंत्री हैं और आगरा के सांसद हैं। प्रोफेसर बघेल कभी मुलायम सिंह की सुरक्षा में गनर की भूमिका में रहे हैं और आज उसी मुलायम सिंह के बेटे का सामने चुनावी चुनौती देंगे।
पहली बार 1989 में मुलायम सिंह जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे तब प्रो. बघेल उनकी सुरक्षा में बतौर गनर लगे। समय के साथ मुलायम सिंह ने उन्हें जलेसर सीट से 1998 में चुनाव लड़वाया और वो चुनाव जीत गए। 2014 में फिरोजाबाद लोकसभा में अक्षय यादव ने हरा दिया, तो उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। टूंडला से साल 2017 में भाजपा विधायक चुने गए। साल 2019 में आगरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट से लोकसभा पहुंचे और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम किया और अब गुरुपुत्र अखिलेश यादव के सामने चुनावी ताल ठोकेंगे।