Bihar: पवन सिंह के बारे में पूछा सवाल तो बोले उपेंद्र कुशवाहा… साइंस के स्टूडेंट से कॉमर्स का सवाल पूछ…

KARAKAT Loksabha Seat

KARAKAT Loksabha Seat

Share

KARAKAT Loksabha Seat: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अब इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में इंडी गठबंधन से माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह उम्मीदवार हैं। अभी तक उपेंद्र कुशवाहा की सीधी टक्कर राजाराम सिंह से थी। लेकिन पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद ये लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गई है। पवन सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साइंस के स्टूडेंट से कॉमर्स का सवाल पूछ रहे हैं। इस प्रकरण पर उपेंद्र कुशवाहा गोल मटोल जवाब देकर सवाल से बचते दिखे।

भले ही उपेंद्र कुशवाहा इस सवाल पर गोल मटोल जवाब देकर बच रहे हो लेकिन काराकाट लोकसभा से अभिनेता पवन सिंह यदि निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो इसका सबसे बड़ा नुकसान उपेंद्र कुशवाहा को ही होने की संभावना है.

बताते चले की रोहतास जिले के डेहरी के बारह पत्थर स्थित सार्वजनिक अतिथिशाला में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला के द्वारा मारवाड़ी समाज, एनडीए एवं शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पूर्व मंत्री एवं काराकाट लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला एवं उनके सहयोगियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें समर्थन देते हुए विजयी बनाने का ऐलान भी किया गया।

रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: Rohtas: ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें