
- कानपुर में BJP नेता ने मंच पर पिस्टल तानी
- अखिलेश ने बीजेपी को डर फैलाने वाला बताया
- अमितेश ने मंच पर रुपये लुटाए और धमकी दी
- पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित हिरासत में लिया
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामलीला के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेता द्वारा मंच पर पिस्टल तानने की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं की सोच और शैली अब डर फैलाने वाली बन चुकी है .
कानपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “अब भाजपाई कहेंगे हमारे पट्टाधारी कार्यकर्ता महोदय जी कट्टा नहीं तान रहे थे, बल्कि रावण बनने के लिए आवेदन कर रहे थे, बल्कि रावण का रोल पाने के लिए ऑडिशन दे रहे थे. खलनायक की भूमिका के लिए अपने चरित्र की उपयोगिता सिद्ध कर रहे थे. इन्हें तो अभिनय की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इनके दल में तो हर दिन का यही काम है, इस खलकर्म में तो वो बेहद सिद्ध हस्त हैं.

रामलीला मंच पर BJP नेता ने लुटाए रुपये
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित भौती गांव से एक विवादास्पद मामला सामने आया है. यहां रामलीला के आयोजन के दैरान भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े अमितेश शुक्ला कार्यक्रम में पहुंचे थे. आरोप है कि मंचन के दौरान उन्होंने न केवल कलाकारों और मंच पर नृत्य कर रही महिला पर सरेआम रुपये लुटाए, बल्कि विरोध जताने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी.
अवैध हथियार के साथ हिरासत में बीजेपी नेता
एसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पिस्टल से लोगों को धमकाते नजर आए युवक की पहचान अमतेश शुक्ला के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे अवैध हथियार सहित हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उसके किसी राजनीतिक संबंध के साक्ष्य नहीं मिले हैं. पिस्टल के स्रोत सहित अन्य तथ्यों की जांच जारी है.
घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विपक्ष अब बीजेपी पर हमलावर है. हालांकि, अब तक बीजेपी की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: चुनावी माहौल में तेज प्रताप यादव का देसी अंदाज, धोती-कुर्ता में किया रैंप वॉक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप