
Kanpur Murder Case : कानपुर से सटे फतेहपुर जिले में हाईस्कूल की गर्भवती छात्रा हत्याकांड का सच सामने आ गया है। आरोपी निडर छात्रा को तलाश कर रहे लोगों के साथ जुटा हुआ था। पुलिस ने डाला सलाखों के पीछे।
14 सितंबर की शाम कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 14 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा कोचिंग जाने लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। छात्रा की तलाश करने के दौरान 15 सितंबर की सुबह बाईपास पर जाफराबाद गांव के किनारे से शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आई थी।
पुलिस की जांच
पुलिस छात्रा की हत्या करने वाले की तलाश में जुट गई थी। सीसीटीवी कैमरों और संदिग्धों के मोबाइलों की जांच करने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। छह दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी का छात्रा के घर कई सालों से आना – जाना था। तकरीबन नौ महिने पहले ही छात्रा को अपने प्रेमजाल में फसाया था।
यह था मामला
आरोपी का नाम शिवेंद्र उर्फ शीबू रैदास बताया जा रहा है। किशोरी के साथ नौ महीने से अधिक समय से शारीरिक संबंध बना रहा था। जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी। आरोपी ने गर्भपात की दवा बता कर किशोरी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, फिर उसे जाफराबाद स्थित बाईपास लेकर पहुंचा। आरोपी ने मौका पाते ही बेहोशी की हालत में गाड़ी से एक रॉड निकाल कर किशोरी के सिर और चेहरे पर लगातार हमला करते हुए हत्या कर दी।
पुलिस ने कस्बे के ललौली रोड स्थित एक नाले से छात्रा की हत्या में प्रयुक्त रॉड, आरोपी की गाड़ी मोबाइल और 700 रूपए बरामद किए हैं। गर्भपात, दुष्कर्म और हत्या की धाराएं लगा कर आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat : गत्ता फैक्टरी में लगी भाषण आग, 6 मजदूर झुलसे, रेस्क्यू अब भी जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप