Kangana Ranaut-Divya Khosla ने ‘जिगरा’ फिल्म पर तंज कसते हुए किया पोस्ट

JIGRA
Share

Kangana Ranaut-Divya Khosla : फिल्म इंडस्ट्री में विवाद का कोई अंत नहीं है. आलिया भट्ट की नई फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। और इस बार, इसे हवा दी है कंगना रनौत के एक Cryptic Post  ने, जिसमें उन्होंने महिला केंद्रित फिल्मों के डाउनफॉल की बात की आखिर क्या है इस पूरे विवाद की सच्चाई  क्या कंगना का निशाना वाकई आलिया और करण जौहर पर था? चलिए, जानते हैं इस विवाद का पूरा सच

‘जिगरा’

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ हाल ही में रिलीज़ हुई, और भले ही फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा पहले दिन की कमाई केवल 4.25 करोड़ रही, जो उम्मीदों से काफी कम थी

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कहा

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट  करते हुए कंगना ने लिखा, “When you destroy women-centric films and make sure that they don’t work, they don’t work, even when you make them.  Read that again. Thanks .” Thanks …” माना जा रहा है कि ये तंज सीधा ‘जिगरा’ की ओर था, खासकर क्योंकि Alia Bhatt और Karan Johar का नाम भी इस पोस्ट के बाद चर्चा में आ गया है

दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कहा

इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी विवाद में कूद पड़ीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ‘जिगरा’ के कलेक्शन को फेक बताया और थिएटर में खाली सीटों की फोटो पोस्ट की दिव्या का आरोप है कि आलिया ने खुद टिकट खरीदकर कलेक्शन बढ़ाने की कोशिश की इस पोस्ट से विवाद और गहरा गया है.

ये भी पढे़ं- Salman Khan Security : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप