बड़ी ख़बरमनोरंजन

सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स की ज्योति नूरा पति से लेंगी तलाक,बोलीं- अव्वल दर्जे का नशेड़ी निकला

चंडीगढ़ः सूफी गायिका ज्योति नूरां ने अपने पति कुणाल पासी से तलाक लेने के लिए अदालत में केस फाइल किया है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि गायिका की ओर से शिकायत मिली है, जिसे जांच के लिए डीएसपी महिला प्रकोष्ठ को दिया गया है. ज्योति नूरां ने अपने पति पासी पर ‘अव्वल दर्जे का नशेड़ी’ होने का आरोप भी लगाया है।

पति ने गायब कर दिए 20 करोड़ः नूरां
मीडिया कर्मियों से जालंधर में बातचीत करते हुए सूफी गायिका ज्योति नूरां ने कहा, ‘मैंने 2014 में कुणाल पासी से अपनी मर्जी से शादी की थी. उस वक्त मुझे यह मालूम था कि वह सिर्फ स्मोकिंग करता है. करीब एक साल बाद जब उसने मेरे साथ मारपीट शुरू की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह अफीम, चरस और गांजे का सेवन करता है।

सूफी गायिका ने अपने पति पर 20 करोड़ रुपए के गबन का भी आरोप लगाया है. ज्योति नूरां का आरोप है कि उन्होंने देश-विदेश में शो करके जो करोड़ों रुपए कमाए थे, उसे कुणाल पासी ने गायब कर दिया है. नूरां ने कहा कि उनके पति ही सारे शो बुक करता थे, और पैसे का हिसाब किताब भी उन्हीं के पास रहता था. अब उनके बैंक खाते में केवल 92 हजार रुपए ही बचे हैं।

अब पिता के साथ मिलकर करेंगी शो
ज्योति नूरां ने कहा कि मैंने अपने पति से कई बार पैसों का हिसाब-किताब मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. उन्होंने एसएसपी ग्रामीण जालंधर को पत्र लिखकर पुलिस से सुरक्षा और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ज्योति नूरां ने कहा कि उनका शो बुक करने के इच्छुक लोगों को सीधे उनसे संपर्क करना चाहिए न कि उनके पति से।

जब उनसे पूछा गया कि बीते इतने साल में उन्होंने अपने पति की पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दी? तो उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद थी कि वह सुधर जाएगा. लेकिन अब मेरे अंदर सहन करने की शक्ति नहीं है. इसलिए मैंने अदालत में तलाक का मामला दायर किया है. ज्योति नूरां ने यह भी कहा कि अब वह अपने पिता के साथ मिलकर दोबारा शो शुरू करेंगी।

Related Articles

Back to top button