आज खुल रहा ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, 11 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय

Share

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन आज से खुला है। इस इश्यू के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपए जुटाना इस वर्ष मेनबोर्ड का पहला IPO है।

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।

Jyoti CNC नए शेयर जारी करेगी

यह आईपीओ कंपनी को 1,000 करोड़ रुपए के नए शेयर देगा। ज्ञात होना चाहिए कि कंपनी ने 2013 में भी IPO करने की इच्छा व्यक्त की थी और इसके लिए सेबी से अनुरोध भी किया था। लेकिन कंपनी ने बाद में इस योजना को छोड़ दिया, लेकिन इस बार के आईपीओ के लिए फ्रेश इश्यू जारी होंगे, जिसमें बिक्री पेशकश या ऑफर फार सेल (OFS) नहीं होगा।

कब शेयरों की लिस्टिंग होगी?

12 जनवरी को निवेशकों को ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट होगा। 15 जनवरी को जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके पैसे वापस किए जाएंगे। 15 जनवरी को शेयर डीमैट खाते में भेजे जाएंगे। 16 जनवरी को शेयर भी BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे। इस आईपीओ में योग्य संस्थागत बायर्स ने सबसे अधिक 75% शेयरों को लिस्ट किया है। वहीं खुदरा निवेशकों के लिए दस प्रतिशत और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए कुल पंद्रह प्रतिशत आरक्षित हैं। इस इश्यू के माध्यम से कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं, बल्कि पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स 415 अंकों की बढ़त के साथ 71,770 पर खुला, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी