Jubin Nautiyal ने खुद शेयर किया अपना हालचाल, हॉस्पीटल से शेयर की फोटो

Share

सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर ये खबर सामने आई थी वो सीढ़ियों से गिर गए । जिसके बाद उनकी कोहनी, सिर और पसलियों में चोट आई । अब जुबिन नौटियाल की हेल्थ पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है ।

जुबिन नौटियाल ने अपनी हेल्थ के बारे में खुद जानकारी दी है । हॉस्पीटल से सिंगर की फोटो सामने आई है । जुबिन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है । और अपनी तबियत के बारे में बताया है ।

ट्वीट कर जुबिन ने बताया कि आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद । भगवान मुझे देख रहा था और उस घातक दुर्घटना में बचा लिया । मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं । आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया ।

नौटियाल ने अपना हालचाल बताते हुए फोटो भी पोस्ट की है । तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर बैठे दिखई दे रहे हैं । जुबिन के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ से उन्हें खाना खाते हुए देखा जा सकता है ।