
JPC meeting : वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और समिति के सदस्य आज की जेपीसी बैठक के समापन के बाद रवाना हुए। बैठक के बाद अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन राज्यों में, जो वक्फ की संपत्ति है वो संपत्ति कितनी रजिस्टर हैं, वापसी पोर्टल पर कितना अपलोड हो चुका है।
भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, आज हमने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अल्पसंख्यक कार्य विभाग के प्रधान सचिव को बुलाया था, उन राज्यों में जो वक्फ की संपत्ति है, वो संपत्ति कितनी रजिस्टर हैं, वापसी पोर्टल पर कितना अपलोड हो चुका है। आज हमने इन्हें इसलिए बुलाया था ताकि वह जवाब लेकर आए, लेकिन आज भी ये जवाब लेकर नहीं आए इसलिए हमने उन्हें समय दिया है। हम आगे फिर से मध्य प्रदेश को बुलाएंगे।
9 अगस्त को जेपीसी में भेजा गया था
जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा में किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया था। इसके बाद इस बिल को जेपीसी में भेज दिया गया था। बता दें कि इस बिल के नाम की बात करें तो एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम होगा। अब तक जेपीसी की कई बैठकें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : UPPSC PCS प्रीलिम्स 2024 की आंसर की जारी, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप