नीतीश कुमार के दिमाग में कमजोरी-जीतनराम मांझी

Jitanram Manjhi to Nitish
Jitanram Manjhi to Nitish: सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अब जीतनराम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में जीतनराम मांझी ने जब जातीय जनगणना में गड़बड़ी की बात की तो नीतीश कुमार भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि मेरी मूर्खता के कारण ही जीतनराम मांझी सीएम बना था।
Jitanram Manjhi to Nitish: ‘अपनी लाज बचाने को हमें बनाया सीएम’
इस मामले में अब जीतनराम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हमको बयान पर आश्चर्य हुआ। नीतीश कुमार के दिमाग़ में कमजोरी है। वो बार-बार तुम तम की बात करते हैं। हम सन 1980 से MLA हैं वो 1985 से। नीतीश कुमार 2014 में हार गए। अपनी लाज बचाने के लिए सीधा आदमी को CM बनाया। मांझी को जो बोलेंगे वो करेगा। मीडिया ने मुझे रबर स्टांप बना दिया। उसके बाद हमने फैसले लेना शुरू किया।
Jitanram Manjhi to Nitish: ‘घबरा गए थे नीतीश के चमचे’
जीतनराम बोले, मेरे फैसले लेने से नीतीश के चमचा लोग घबरा गए। हटाने की सलाह दें डाली। वह बोले नीतीश पर हमको दया आ रही है, उनकी दिमागी स्थिति पर भी। महिलाओं पर क्या-क्या बोले। पूरी दुनिया थू-थू कर रही है। हम भारत सरकार के गृह विभाग में जानकारी देंगे। राज्यपाल से मिलेंगे। राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बिहार के सीएम का दिमाग़ ख़राब हो गया है। हम पब्लिक के संपर्क में रहेंगे। हम राज्यपाल नहीं बनेंगे।
Jitanram Manjhi to Nitish: ‘आरक्षण पर हम नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा’
ये हमको पार्टी में मिलाना चाहते थे। हम क्यों इनकी पार्टी में जाएंगे। नीतीश कुमार ने मुझे योग्य समझकर नहीं बल्कि सीधा समझकर सीएम बनाया। 43 वर्ष से हम MLA हैं। आरक्षण पर हम नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा। आरक्षण में 16 प्रतिशत नहीं बल्कि 7 प्रतिशत का फायदा मिल रहा है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया नीतीश का बचाव, बोले बस यही कह रहे थे…