Jharkhandबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

Jharkhand : आज शाम CM पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, राजभवन से मिला सरकार बनाने का न्योता

Jharkhand Politics : झारखंड के रांची में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हेमंत सोरेन ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) एवं सहयोगी दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के साथ बृहस्पतिवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। राजभवन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि हेमंत सोरेन आज यानि चार जुलाई शाम पांच बजे CM पद की शपथ ले सकते हैं।

वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी ख़बर आ रही है कि आज केवल हेमंत सोरेन ही CM पद की शपथ लेंगे. अन्य मंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह सात जुलाई को ही आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को महागठबंधन का नेता चुना गया था। चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चंपई सोरेन ने राज्यपाल को यह इस्तीफा सौंपा था।

वहीं हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया था। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। चंपई सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि कुछ दिन पहले, मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद, हमारे गठबंधन ने यह निर्णय लिया और हमने हेमंत सोरेन को हमारा नेता चुना। अब, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली टीम इंडिया, अब मुबंई में होगी विक्ट्री परेड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button