Jharkhand: कार्डधारकों ने डीलर पर अनाज नहीं देने का लगाया आरोप, सड़क की जाम

Jharkhand
Jharkhand: पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड में गरीबों को मिलने वाला सरकारी अनाज की हकमारी राशन डीलर द्वारा किये जाने से चुनपाड़ा गांव के आक्रोशित सैकड़ो कार्डधारकों ने पाकुड़िया-पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया,,,बताया जा रहा है कि चुनपाड़ा चमेली स्वयं सहायता समूह डीलर को डीलर शक्तिपदो घोष के साथ जोड़ दिया गया है।,,जिससे चुनपाड़ा कार्डधारकों का अनाज करीब अक्टूबर से जनवरी तक नही दिया गया।
साथ ही फरवरी महीने का भी नही मिलने से नाराज़ कार्डधारकों ने डीलर के मनमानी रवैये के चलते सड़क को जाम कर दिया।,,सूचना पाते ही पाकुड़िया पुलिस और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुँचकर कार्डधारकों को काफी समझा बुझा कर मामला शांत कराया साथ ही डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वही कार्डधारकों की माने तो एक तो जिले में सुखाड़ है ऊपर से डीलर द्वारा मनमानी के चलते हम लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि जिले में डीलर के मनमानी रवैया पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि गरीबो के सरकारी अनाज की हकमारी करना बंद हो सके।