महोबा में OHE लाइन टूटने से चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रुकीं, श्रद्धालु हुए परेशान

Jhansi-Prayagraj: महोबा के बेलाताल स्टेशन के पास बीती रात ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन टूटने से झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। जिसके चलते झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन बीच रास्ते खड़ी करनी पड़ी। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेलाताल के आउटर में ट्रेन के खड़े होने से यात्री पीने के पानी तक के लिए परेशान दिखे। प्रारंभिक जानकारी में टेक्निकल फॉल्ट से OHE लाइन का टूटना बताया जा रहा है। रेलवे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से साढ़े चार घंटे बाद तीन बजे लाइन को सही किया तब कहीं जाकर ट्रेन रवाना हो सकी।
पानी के लिए तरसे श्रद्धालु
आपको बता दें कि बेलाताल स्टेशन से दो किलोमीटर पहले कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन MKM19 को रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर चलने वाली तीन अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रोक दी गईं। यात्रियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। जीआरपी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुलपहाड़ तहसील के नायब तहसीलदार मुकुल कुमार ने बताया कि महोबा स्टेशन से पावर वैगन मंगवाकर मरम्मत शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में OHE लाइन का टूटना टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ। झांसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर तकनीकी टीम ने मरम्मत कार्य किया। रात तीन बजे लाइन ठीक हुई।
ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक थी। झांसी के अजय सिंह, सुनीता, मानवेंद्र सिंह और प्रवेश प्रजापति ने बताया कि वे समय पर महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद लगाए थे। महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से परेशान रहे। हरपालपुर स्टेशन से आए इंजन द्वारा ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : बालाकोट एयरस्ट्राइक के 6 साल पूरे, आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान से लिया था पुलवामा हमले का बदला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप