Jhansi News : जमीन को लेकर हुआ विवाद, विरोध करने पर दबंगों ने फोड़ दिया सिर

Jhansi News
Jhansi News : झांसी में देखने को मिली दबंगों की दबंगई। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली महाराज नगर में अपनी जमीन को समतल करा रहे युवक और उसके पिता को दबंगों ने दौडा दौडाकर पीटा। इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई।
हंसारी शिव नगर निवासी शिवम राय अपनी जमीन को समतल कराने का कार्य करवा रहे थे। तभी कुछ दबंग वहां आ कर शिवम राय और उनके पिता के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना की। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सत्येन्द्र यादव व उसके कुछ आदमी जमीन को लेकर उनसे विवाद करने लगे, पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज कर दबंग आरोपियों ने लाठी डंडों से दौडा दौडा कर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट शरू होते ही वहां भगदड मच गई, दबंगो ने लग्जरी कारों के साथ भी तोडफोड की है।
20 लोगों पर लगाया आरोप
इस हमले में संघर्ष करके खुद को जैसे-तैसे बचाया मगर, शिवम राय व उसके पिता भरत राय का सिर फट गया। पीड़ितों ने सतेंद्र यादव, रविंद्र सिंह, हर्ष यादव, राकेश बडेदा यादव, राकेश राय, रजनेश राय, नितेश राय, अमर सेन, शिवा सेन, साहिल ठाकुर, विवेक यादव, रबी पासी समेत अन्य 20 लोगों पर आरोप लगाया है।
आरोपियों की तलाश जारी है
पीड़ित गंभार रूप सो घायल हुए हैं। उनकी हलत को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंगों ने कितने घातक रूप से हमला किया होगा। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जो लोग इस हमले में वांटेड हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर के कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Hardoi CHC : अस्पताल में डॉक्टरों के नाम पर चौकीदार दे रहे दवा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप