JDU Meeting in Patna: ‘इंडी गठबंधन के दुष्प्रचार का दें मुंहतोड़ जवाब’

JDU Meeting in Patna

JDU Meeting in Patna

Share


JDU Meeting in Patna: पटना के जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की आज पहली बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने हिस्सा लिया।

इस बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार ने प्रदेश प्रवक्ताओं और पार्टी के मीडिया पैनलिस्टों से ‘‘इंडी’’ गठबंधन के दुष्प्रचारों का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के कामों को जनता के बीच दमदार तरीके से रखकर हम अपनी बात जनता तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की पहली बैठक में मीडिया के बीच तथ्यों के आधार पर आरजेडी के तथ्यहीन बातों का जवाब देने का फैसला लिया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रवक्ताओं ने एक सुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं, दलित, पिछड़ों और अति पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कामों को लोगों के बीच ले जाने की बात कही। बैठक के दौरान आरजेडी के शासनकाल में बिहार की दुर्गति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की बात मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का फैसला लिया गया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से राज्य में लाखों शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ दूसरे विभागों में हो रही भर्ती प्रक्रिया की बात भी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई। बैठक के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और पार्टी मुख्य प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार ने प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों से मीडिया डिबेट के दौरान तथ्यों के आधार पर आरजेडी के गलत आरोपों को काट करने की बात कही।

प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की इस बैठक में पार्टी प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव, हिमराज राम, अभिषेक झा, निखिल मंडल, अंजुम आरा, अरविंद निषाद, अभिषेक झा, अनुप्रिया, धीरज कुशवाहा और परिमल कुमार सहित तमाम मीडिया पैनलिस्टों की टीम मौजूद रही।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: आरजेडी नेता रामानंद राम, आरके चौधरी बीजेपी में शामिल, सम्राट बोले… पहले रिमोट वाली सरकार थी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप