Jammu – Kashmir : लोग मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने का काम करते हैं : केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में पार्टियों के बड़े – बड़े नेता जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने जम्मू – कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वे समाज को बांटकर अपने लक्ष्य को हासिल करने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है।

जेपी नड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने का काम करते हैं। वे एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करते हैं। वे समाज को बांटकर कर अपने लक्ष्य को हासिल करने का काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है।

विधानसभा चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा 90 विधानसभा सीटें हैं। इसमें घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग हो गई है। लोग भारी में घरों से निकलकर वोट करने आए। दूसरे चरण की बात करें तो 25 अक्टूबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 1अक्टूबर को वोटिंग होगी।

लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप