Jammu – Kashmir : महबूबा मुफ्ती ने सीएम उमर अब्दुल्ला को लिखी चिट्ठी, कहा – ‘आतंक के आरोप में बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली…’

Share

Jammu – Kashmir : महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखा है। उन्होंने आतंक के आरोप में बर्खास्त किए गए अधिकारियों को बहाल करने की बात की। महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि जिन्हें बिना किसी जांच और निष्पक्ष सुनवाई के आधार पर मनमाने तरीके से सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उनका शोकाकुल परिवार – जिसमें उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं।

उन्होंने लिखा कि सीएम उमर अब्दुल्ला को उन पीड़ित परिवारों की दुर्दशा पर भी ध्यान देना चाहिए. जिन्हें बिना किसी जांच और निष्पक्ष सुनवाई के आधार पर मनमाने तरीके से सरकारी नौकरी से बर्खास्त किया गया है. आशा करती हूं कि उमर साहब इन पीड़ितों का दुख दूर करेंगे। पीड़ित परिवार को अब उनकी पेंशन और अधिकारों को हासिल करने में मुसीबतों का सामना कर रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि वह एक ‘समर्पित तहसीलदार’ थे, जिन्हें अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्तगी, यूएपीए के तहत गिरफ्तारी और ‘कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद आखिरकार अदालतों ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया.’ इसके बाद उन्हें गंभीर स्वास्थ्य बीमारियां भी हो गईं, जिसके चलते 27 अक्टूबर, 2024 को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई. उनका शोकाकुल परिवार – जिसमें उनकी पत्नी और पांच बच्चे शामिल हैं।

विस्तारा ने एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ मिलाया हाथ, आज भरेगी आखिरी उड़ान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *