सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा

Jammu-Kashmir : 

Jammu-Kashmir : सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा

Share

Jammu-Kashmir : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आज सुबह गोलीबारी की घटना सामने आई। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि संदिग्ध आतंकवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं, जिसके बाद एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल, पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और मुठभेड़ जारी है।

अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादी को घेर लिया गया है और सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 179वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी।

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी 

यह घटना सोपोर के उस इलाके में हुई है, जो आतंकवादियों के छिपने और गतिविधियों के लिए जाना जाता है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, और स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। मौके पर अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है, और सेना की विभिन्न इकाइयां आपस में समन्वय करते हुए आतंकवादियों से निपटने के लिए प्रयासरत हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार किए जा रहे ऑपरेशनों के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। इस मुठभेड़ में किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान या सैनिकों के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : IMD ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में की मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप