Jammu – Kashmir : किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर के किश्तवाड़ के केशवान इलाकों सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस इलाके में तीन से चार आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों की तरफ से गोली बारी होने लगी। कल पैरा स्पेशल फोर्स के 4 सैनिक घायल हो गए थे। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। बता दें कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाएं हो रही हैं। इस महीने की आतंकी घटनाओं की बात करें तो 2नवंबर को अनंतनाग के कोरकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया था। इसके साथ ही 3 नवंबर को श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला हुआ था। 5 नवंबर की बात करें तो बांदीपुरा में एक आतंकी को ढेर किया गया था। 7 नवंबर को आतंकियों ने कायराना हरकत की थी। विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी गई थी। यह घटना किश्तवाड़ की है। सोपोर में मुठभेड़ हुई।
सोपोर में मुठभेड़
जानकारी के लिए बता दें कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबल और आतकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। कुछ दिन पहले श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ था। इसके साथ ही गिरफ्तारियां भी हुई थीं। उसमें तीन आतंकियों को सहयोग करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसमें उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख शामिल है। बता दें कि एक बाजार में ग्रेनेड हमला किया गया था।
यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा सामने, क्या हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा आयोजन?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप