Jalandhar Lok Sabha Bypoll Result: AAP के सुशील रिंकू कांग्रेस से आगे, तीसरे नंबर पर अकाली दल

Jalandhar Lok Sabha Bypoll Result: AAP के सुशील रिंकू कांग्रेस से 1900 वोट से आगे, तीसरे नंबर पर अकाली दलजालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए 10 मई को हुए मतदान के नतीजे आज आ जाएंगे। मतगणना सुबहआठ बजे शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी। इस सीट के लिए चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं जिनके बीच चतुष्कोणीय चुनावी मुकाबला रहा।
जालंधर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। मतगणना कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड एंड स्पोर्ट्स कॉलेज कॉम्प्लेक्स में बनाए गए काउंटिंग सेंटर में हो रही है। शुरुआत बैलेट पेपर काउंटिंग से हुई है, जिसमें AAP पहले व कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।
काउंटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की लीड लगातार बढ़ रही है। इस वक्त वह कांग्रेस से साढ़े 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर AAP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।
अभी तक AAP के उम्मीदवार रिंकू को 49,807 कांग्रेस की कर्मजीत कौर को 45,304 भाजपा के इंदर इकबाल अटवाल को 29,244 और अकाली-बसपा के डॉ. सुक्खी 22,352 वोटें मिली हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता