राष्ट्रीय

ISRO: इसरो की बड़ी सफलता, फ्यूल सेल फ्लाइट का किया सफल परीक्षण

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, इसरो ने शुक्रवार को फ्यूल सेल फ्लाइट का सफल परीक्षण किया है। इसरो ने 1 जनवरी, 2024 को PSLV-C58 पर लॉन्च किए गए अपने कक्षीय प्लेटफॉर्म, POEM3 में 100 W श्रेणी के पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल आधारित पावर सिस्टम (FCPS) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। प्रयोग का उद्देश्य पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल का आकलन करना था।

अंतरिक्ष में संचालन और भविष्य के मिशनों के लिए सिस्टम के डिजाइन को सुविधाजनक बनाने के लिए डेटा एकत्र करना। पीओईएम पर लघु अवधि के परीक्षण के दौरान, उच्च दबाव वाले जहाजों में संग्रहीत हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से 180 डब्ल्यू बिजली उत्पन्न की गई।

ये भी पढ़ें:Delhi-NCR: सड़कों पर किस वाहन से होती है कितनी दुर्घटनाएं, दिल्ली पुलिस ने तैयार की क्रैश रिपोर्ट…

Related Articles

Back to top button