एक दिन की रिमांड पर भेजा गया ISIS आतंकी मोहसिन अहमद, सोशल मीडिया के जरिए फैला रहा था प्रोपेगेंडा

Share

मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) पर अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद अपने कमांडरों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे भेजने का आरोप था।

मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed)
Share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 6 अगस्त को नई दिल्ली के बाटला हाउस से ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) को पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद मोहसिन को NIA की कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने मोहसिन को एक सप्ताह की कस्टडी की मांग की लेकिन अदालत ने मोहसिन को एक दिन की एनआईए की कस्टडी में भेजा। NIA ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी मोहसिन अहमद सोशल मीडिया पर ISIS का प्रोपेगेंडा फैलाता था। साथ ही वो युवाओं को गुमराह करने की कोशिश भी कर रहा था।

NIA कर रहीं थी 6 महीने से तलाश

मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) पर अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद अपने कमांडरों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे भेजने का आरोप था। इसके साथ ही जामिया के छात्रों को ISIS की विचारधारा से प्रभावित करने का भी मोहसिन पर आरोप है। इसके बाद NIA ने 25 जून को ही मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज किया। पिछले 6 महीने से जांच एजेंसी मोहसिन की तलाश कर रही थी। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि मोहसिन को लेकर देश में कई जगहों पर जाना होगा। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश करनी होगी जिसके लिए एक दिन की कस्टडी कम होगी।

ISIS का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है मोहसिन

एनआईए ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए(पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है। मोहसिन अहमद ऑनलाइन के माध्यम से और जमीनी तौर पर आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। मोहसिन अहमद पर आरोप है कि उसने आईएसआईएस के लिए भारत में फंडिंग की है। 

ISIS के लिए प्रोपेगंडा फैला रहा था

मोहसिन फिलहाल अभी दिल्ली के बटला हाउस (Batla House) में रह रहा था। वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं जिनसे अहम जानकारी मिली है। लैपटॉप में कई वीडियो भी मिले है, जिससे पता चलता है कि मोहसिन कैसे देश में आईएसआईएस के लिए प्रोपेगंडा फैला रहा था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/delhi-news-delhi-news-one-terrorist-of-isis-module-arrested-before-august-15-nia-arrested-from-batla-house-in-delhi/

,