Advertisement

Delhi News: 15 अगस्त से पहले ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली के बाटला हाउस से NIA ने दबोचा

Share

आरोपी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है। NIA मामले की जांच में जुट गया है। 25 जून को ही एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।

NIA
Share
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में तलाशी अभियान चलाया और ISIS मॉड्यूल की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। वह मौजूदा समय में दिल्ली के बटला हाउस में रह रहा था। वह बिहार का रहने वाला है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआईए की ओर से की गई इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Advertisement

घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले

एनआईए ने 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए(पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने बाटला हाउस के एक घर पर छापा मारा। जहां से संदिग्ध मोहसिन को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। NIA ने आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद के ठिकानों पर तलाशी ली। 

मोहसिन अहमद ने भारत में ISIS के लिए फंडिंग की है

एनआईए ने जानकारी दी है कि पकड़ा गया आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी ऑनलाइन के माध्यम से और जमीनी तौर पर आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। मोहसिन अहमद पर आरोप है कि उसने आईएसआईएस के लिए भारत में फंडिंग की है। मोहसिन आतंकी संगठन के लिए फंड को देश-विदेश से एकत्र करके उसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिये सीरिया और आईएसआईएस के प्रभाव वाले अन्य देशों में भेजा करता था।

NIA मामले की जांच में जुट गया

आरोपी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है। एनआईए मामले की जांच में जुट गया है। 25 जून को ही एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद लगातार जांच की जा रही थी। पुलिस ने नजर बनाकर रखी हुई थी। संदिग्ध मकान की चौथी मंजिल पर किराए पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/nia-raided-13-different-places-in-6-states-today-13-suspected-hideouts-of-isis-continue-to-be-investigated-for-hours/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *