आज JSW इंफ्रास्ट्रक्चर और अपडेटर सर्विसेज का IPO ओपन होगा, वैलेंट लेबोरेटरीज में भी इस हफ्ते निवेश का मौका

इस हफ्ते शेयर बाजार में तीन आईपीओ (IPO) लिस्ट हो रहे हैं, जिनमें से दो, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड, आज शुरू हो गए हैं। तीसरा IPO, वैलेंट लेबोरेटरीज लिमिटेड, 27 सितंबर को ओपन होगा। आइए, हर एक कंपनी के IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं।
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस IPO के माध्यम से ₹2,800 करोड़ जुटाना चाहती है। यह एक 100% फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी ने 235,294,118 शेयर्स लिस्ट करने का इरादा किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 सितंबर से 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें 6 अक्टूबर को, इसके शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने इस IPO के लिए ₹113 से ₹119 के प्राइस रेंज का निर्धारण किया है। रिटेल निवेशक इसमें 126 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अगर वे IPO के अपर प्राइज बैंड ₹119 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए ₹14,994 निवेश करने होंगे।
मैक्सिमम 1638 शेयर्स के लिए बिड़ सकते हैं रिटेल निवेशक
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स यानी 1638 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,922 का निवेश करना होगा। इसका इरादा जेएसडब्ल्यू ग्रुप की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है, और इसके पूर्व में जेएसडब्ल्यू एनर्जी और जेएसडब्ल्यू स्टील भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 66,082 पर खुला