IPL 2024 से मोहम्मद शमी हुए बाहर, जानें कारण!

IPL 2024
IPL 2024 ( IPL 2024) का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन IPL की शुरुआत होने से पूर्व ही एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया के स्टार और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके बाएं टखने में चोट लगी हुई है। जिस कारण ब्रिटेन में उन्हें सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
भारत और इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल रहे शमी
IPL में शमी के न खेलने की बड़ी जानकारी समाचार एजेंसी ANI की ओर से दी गई है। मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लीडिंग विकेट-टेकर रहे हैं. पिछले सीजन में तो इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी. 2022 में इस तेज गेंदबाज ने 20 विकेट हासिल कर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. साफ है इस सीजन में गुजरात टाइटंस को शमी की कमी खलने वाली है।
यह भी पढ़े:IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले पिच को लेकर उठे सवाल
गुजरात टाइटंस को खलेगी खिलाड़ी की कमी
इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस को शमी की कमी खलने वाली है। यह कमी उस समय और भी अधिक कमी खलेगी क्योंकी इस मैच में हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। यानी दोनो ही अनुभवी खिलाड़ी मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इस बार तो उनका कप्तान भी नया है. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप