IPL 2022: जानिए, कौन है मुंबई के बल्लेबाज ब्रेविस डेवाल्ड की गर्लफ्रेंड ? सोशल मीडिया पर बिखेर रही है जलवा, PHOTOS

लिंडी मारी और डेवाल्ड

लिंडी मारी और डेवाल्ड

Share

IPL 2022 में इस समय जूनियर डीविलियर्स के नाम से मशहूर ब्रेविस डेवाल्ड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. ब्रेविस डेवाल्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हैं और वह इस समय मुंबई इंडियस की ओर से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेवाल्ड महज 18 साल के हैं.

इस युवा बल्लेबाज ने IPL में अब तक तीन मैच खेलें है. जिसमें कोलकाता KKR के खिलाफ उन्होंने 19 बॉल पर 29 रन जड़ दिए थे. ब्रेविस Brevis Dewald ने पिछले ही मैच में पंजाब किंग्स PBKS के खिलाफ 25 बॉल पर 49 रन बनाए थे. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जमाए.

ब्रेविस से मिले सचिन और जयवर्धने

इतना ही नहीं, मैच के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धन उनसे मिलने पहुंच गए थे. ब्रेविस डेवाल्ड महान अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं. दोनों दिग्गजों ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.

लिंडी मारी है ब्रेविस की गर्लफ्रेंड

आपको बता दे कि, यह युवा सितारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खिय़ों में हैं. डेवाल्ड की गर्लफ्रेंड लिंडी मारी है. वह सोशल मीडिया सेंसेशन है. सोशल मीडिया पर जमकर जलवा बिखेर रही हैं. लिंडी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और अपनी पर्सनल फोटो और वीडियो शेयर करती है.

ये भी पढ़े- RR vs GT IPL 2022: क्या साहा और नीशम खेलेंगे आज का मैच ? जानिए दोनों टीमों की Playing-11

यह अफ्रीकी बल्लेबाज ब्रेविस और लिंडी पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने से भी नहीं कतराते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहानिसबर्ग में हुआ है.

डिविलियर्स ने किया मेंटर

बता दे कि, ब्रेविस डेवाल्ड को दिग्गज एबी डिविलियर्स ने दो साल तक मेंटर किया है. जिसके बाद ब्रेविस की बल्लेबाजी में गजब का निखार आया है. इसके अलावा दोनों ने एक साथ कई नेट सेंशन किए है. जिससे ब्रेविस की बल्लेबाजी में डिविलियर्स की झलक नजर आती है. ब्रेविस को इस IPL सेशन में मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने 3 करोड़ में खरीदा है. इसके अलावा कई फ्रेंचाइजी ने भी ब्रेविस को खरीदने के लिए बोली लगाई थी.