IPL 2022 GT vs SRH: हैदराबाद को मिला 163 रनों का लक्ष्य, कप्तान हार्दिक का पचासा

IPL 2022

IPL 2022

Share

सोमवार को IPL 2022 के सीजन का खेला जा रहे 21वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान हार्दिक की फिप्टी की मदद से 7 विकेट पर 162 रन बनाए.

खराब रही गुजरात की शुरूआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरूआत बेहद खराब रही. स्टार ओपनर शुभमन गिल 7 बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन भी कुछ कास नहीं कर सके और 2 चौको की मदद से 9 बनाकर चलते बने. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्रीज पर कदम रखा और गुजरात के स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा.

हार्दिक ने ठोका पचासा

बता दे कि हार्दिक ने तेज शुरात की लेकिन मैच के अंत तक वह केवल 120 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए. हालांकि हार्दिक ने इस दौरान अपना पचासा पूरा किया. जिसमें उन्होंने 42 गेंदों में 50 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल था. आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे अभिनव मनोहर ने तीन जीवनदान मिलने के बाद तेजी से रन बनाए.

अभिनव ने बनाए तेजी से रन

अभिनव ने 21 गेंदों में 35 रन कूट डाले. जिसमें 5 चौका और एक छक्का शामिल है. दूसरी ओर एक बार फिर से अच्छी शुरूआत मिलने के बाद ओपनर मैथ्यू वेड बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. वह 19 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

हैदराबाद के लिए एक बार फिर से तेज गेंदबाज नटराजन कारगर साबित हुए. नटराजन ने 4 ओवर में 34 रन खर्च करके 2 विकेट झटके. वहीं, भुवनेश्वर थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए लेकिन वह भी 2 विकेट निकालने में कामयाब हुए. मार्को जेंसन और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट निकाला. गुजरात के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को नटराजन ने रनआउट किया. समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद ने थोड़ी धीमी शुरूआत की और 4.3 ओवर में 22 बनाए हैं. क्रीज पर कप्तान विलियमसन और अभिषेक शर्मा मौजूद है.