IPL 2022 GT vs RR Live: डेविड मिलर और अभिनव की आंधी में कप्तान हार्दिक का तूफान, राजस्थान को दिया 193 रनों का लक्ष्य

हार्दिक पंड्या
IPL 2022 के इस सीजन में गुरूवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है. मैच में टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. गुजरात के दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर भी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए.
फिर फ्लॉप हुए विजय शंकर
विजय शंकर 7 गेंदों में 2 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बने. एक छोर पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या खड़े रहे और लगातार अपने शॉट्स खेलते रहे. विजय शंकर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अभिनव मनोहर आए. अभिनव ने कप्तान हार्दिक का भरपूर साथ दिया.
आउट होने से पहले अभिनव ने 28 गेंदों पर 43 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अभिनव का विकेट स्पिनर चहल ने लिया. दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या क्रीज पर सेट हो चुके थे और लगातार चौके छक्कों की बरसात कर रहे थे. इस मैच में हार्दिक पंड्या ने पिछले मैच कोर कसर निकाल दी. पंड्या ने 52 गेंदों में 87 ठोक दिए.
हार्दिक ने बनाए ताबड़तोड़ 87 रन
हार्दिक पंड्या ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के उड़ाए. कप्तान का साथ दे रहे डेविड मिलर आज किलर बन गए. डेविड मिलकर ने 14 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. गुजरात के ओपनर मैथ्यू वेड आज अच्छे टच में लग रहे थे. पहले ही ओवर में जिम्मी नीशम को 3 चौके मार दिए लेकिन, वेड इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. आउट होने से पहले 12 रनों का योगदान दिया.
राजस्थान को दिया 193 रनों का लक्ष्य
गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के बॉलर इस मैच में कुछ खास नहीं सके. कुलदीप सेन एक, चहल एक और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया. कुलदीप सेन ने अपने 4 ओवर के कोटे में 51 रन दिए.