
Invitation to CM Nitish: कुछ दिन पूर्व ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सीएम नीतीश को निमंत्रण देने के बारे में बात कही गई थी। इसके लिए सीएम से समय भी मांगा गया था। अब जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सीएम नीतीश कुमार को 22 जनवरी के लिए न्योता मिल गया है।
Invitation to CM Nitish: नीतीश जाएंगे या नहीं?
अब इस बीच ये देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या जाने को लेकर क्या रिक्शन होगा। दरअसल इंडी गठबंधन के कई नेता इस समारोह में जाने से इनकार कर चुके हैं. हाल ही मैं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने इस समारोह को बीजेपी और आरएसएस का प्रोगाम बताते हुए वहां जाने से मना कर दिया था। वहीं ममता बनर्जी ने भी इस मामले पर तल्ख टिप्पणी की थी।
अभी नहीं लिया कोई फैसला
केसी त्यागी के अनुसार अभी नीतीश कुमार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। वह इस मामले में स्वयं फैसला लेंगे। वहीं बात अगर यूपी की करें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यह कहते हुए न्योते को अस्वीकार कर दिया था कि जो न्योता देने आए हैं वह उन्हें जानते नहीं हैं. उन्होंने कहा था हम अनजान लोगों से आमंत्रण का आदान प्रदान नहीं करते।
ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का सवाल, सीएम नीतीश ने दिया ये जवाब…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar