Advertisement

बम गिराना था यूक्रेन में, गिरा दिया रूस में रूसी जेट ने अपना शहर तबाह किया

Share
Advertisement

रूस के एक लड़ाकू विमान ने 20 अप्रैल को यूक्रेनी सीमा के पास स्थित अपने ही क्षेत्र बेलगोरोड में गलती से बम गिरा दिया। बेलगोरोड में विस्फोट से दो लोग घायल हो गए और शहर में 65 फीट का एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है।

Advertisement

विस्फोट की वजह से चार अपार्टमेंट और चार कारें क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के खंभे भी गिर गए हैं। बेलगोरोड शहर के ऊपर एयरोस्पेस फोर्स के सुखोई-34 विमान उड़ान भर रहे थे।

हमले की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा शहर जाग उठा। बेलगोरोड के गवर्नर ने आनन-फानन में इमरजेंसी लगा दी। घटना गुरुवार रात करीब 1 बजे की है रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक, सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद घटनास्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें: ‘योगी सरकार प्रचारक बनकर व्यस्त उनका प्रशासन अपराधियों के आगे पस्त: अखिलेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *