15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, PM मोदी के भाषण के दौरान हो सकता है प्रदर्शन

Share

खुफिया एजेंसियों ने 15 अगस्त को लाल किले पर कूकी या मैतेई समुदाय की ओर से प्रदर्शन की चेतावनी जारी की है। मणिपुर में जिस तरह से इस साल जातीय हिंसा चल रही है उसमे 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि मैतेई या कूकी समुदाय के लोग 15 अगस्त को लाल किले पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमे कुछ असामाजिक तत्व भी हिस्सा ले सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान ये लोग झंडे, तख्तियां दिखा सकते हैं, नारेबाजी कर सकते हैं।

हाल ही में खुफिया एजेंसियों की दिल्ली में बैठक हुई, इस दौरान इस तरह के इनपुट साझा किए गए हैं। बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। 15 अगस्त को एसपीजी, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स सुरक्षा की जिम्ममेदारी संभालेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बार 15 अगस्त ऐसे समय पर पड़ रहा है जब दिल्ली में जी20 की समिट होने जा रही है। 15 अगस्त के बाद बाद तकरीबन एक महीने के भीतर यह बैठक होने जा रही है। ऐसे में समिट से पहले किसी भी तरह की अप्रिय घटना नकारात्मक संकेत दे सकती है, इससे देश की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है।

खुफिया एजेंसियों ने इस बात का भी जिक्र किया है कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कई प्रदर्शनकारी गुट ऐसे मौके पर इसलिए प्रदर्शन करते हैं ताकि वह सुर्खियों में आ सके। मणिपुर का मसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड,किसानों की मांग, ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर प्रदर्शनकारी 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: PM Modi से मिलने के बाद Elon Musk का बड़ा ऐलान, जल्द ही भारतीय बाजार में करेंगे प्रवेश