Inflation in Pakistani: भारत देखने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स ने जमकर लगा दी क्लास

भारत देखने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स ने जमकर लगा दी क्लास

भारत देखने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स ने जमकर लगा दी क्लास

Share

Inflation in Pakistani:

पाकिस्तान से आए एक परिवार ने भारत और पाकिस्तान में महंगाई के अंतर पर चर्चा की। व्यक्ति का कहना है कि पाकिस्तान में कोई सुविधा नहीं है और जीवन बहुत मुश्किल है। वहीं, उसने कम महंगाई (Inflation in Pakistani) और भारत की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान में महंगाई को लेकर कहा कि वहां महंगाई नहीं है। खाने-पीने का सामान बहुत सस्ता था। मैंने भारत में जब समान खरीदकर देखा तो लगा कि लोगों की जिंदगी आसान है। Delhi में 300 यूनिट बिजली मुफ्त है। 20 से 25 हजार बिल पाकिस्तान (Inflation in Pakistani) में आते हैं। अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान में 300 यूनिट बिजली के लिए 20 से 25 हजार रुपये देता है तो उसका जीवन कैसे चलेगा? पाकिस्तान में बिजली की लागत अधिक है और और कोई सुविधा भी नहीं है।

पाकिस्तान की औसत लागत क्या है?

पाकिस्तानी व्यक्ति ने डेली स्वैग नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में जिंदगी आसान नहीं है। दिल्ली मेट्रो में हमने 6 रुपये में सफर किया है, लेकिन यहां तो 20 से 25 रुपये शुरू होता है। पाकिस्तान में बिजली महंगी है, इसलिए ये पॉलिसी बदलनी चाहिए। जब मैं पहली बार वहां (भारत) गया, तो मैंने देखा कि चालीस से पच्चीस देशों के लोग इलाज कराने आ रहे थे। जब मैंने देखा कि ये और हम कहां खड़े हैं, तो मुझे बहुत हैरानी हुई। पाकिस्तान और दूसरे देशों से बहुत अधिक मरीज आते थे।

एक व्यक्ति ने कहा कि इस्लाम कहता है कि हम इंसानियत के काम आएं, लेकिन यहां इंसानियत की राह में बाधा है। जब मैं 2015-16 में वहां (भारत में) 5 रुपये का अंडा और 30 रुपये का आटा खरीदा। रेट आज भी वही है। लेकिन पाकिस्तान में एक अंडा 35 रुपये में मिलता है। पाकिस्तान में आटा प्रति किलो 150 रुपये हो गया है। भारत में प्याज की कीमत 20 रुपये प्रति किलो है, लेकिन पाकिस्तान में 250 रुपये प्रति किलो है। लेकिन भारत में 20 रुपये किलो है। पाकिस्तान में एक किलो टमाकर 150 रुपये भी है।

भारतीय व्यक्ति की प्रशंसा

उस व्यक्ति ने यह भी बताया कि मैं जब दूसरी बार भारत आया तो मैं एक हॉस्पिटल में था। फेसबुक पर मैंने शेयर किया l कि आप ठीक होने की दुआएं करें। भारत से एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुझे मैसेज किया और कहा कि वह आपसे मिलना चाहता है। फेसबुक पर मैंने अपना इंडिया का नंबर पोस्ट किया। उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। वह बीमार होते हुए भी मेरे पास आया। दोनों देशों में एक दूसरे से प्यार है। मिलने से प्यार बढ़ता है। आपका जब भी मन करे, आप पाकिस्तान कभी भी आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- http://Inflation in Pakistani: भारत देखने के बाद इस पाकिस्तानी शख्स ने जमकर लगा दी क्लास

Follow Us On :  https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor

अन्य खबरें