नौसेना के युद्धपोत पर एसी में भर दी गलत गैस, निजी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Indian Navy

नौसेना के युद्धपोत पर एसी में भर दी गलत गैस, निजी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

Share

Indian Navy : भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस रणवीर पर एसी में गलत गैस भरने की वजह से विस्फोट का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन नौसैनिकों की मौत हो गई है। अब इस मामले में निजी कंपनी पर केस दर्ज किया गया है।

आईएनएस रणवीर पर तीन साल पहले हुए विस्फोट के संदर्भ में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक प्राइवेट गैस सप्लाइइंग कंपनी पर मामला दर्ज हुआ है। साल 2022 में हुए इस ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई थी। यह घटना 18 जनवरी 2022 को जब युद्धपोत डॉक पर था। उस समय आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस-कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और अपने बेस पर लौटने वाला था।

लापरवाही का मामला दर्ज

आईएनएस रणवीर पर घातक विस्फोट के तीन साल बाद कोलाबा पुलिस ने एक प्राइवेट गैस कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। 18 जनवरी 2022 को हुए इस विस्फोट में तीन नौसैनिकों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना ने घटना की विस्तृत जांच की है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर लेफ्टिनेंट कमांडर सचिन कुमार ने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला प्राइवेट गैस कंपनी के लोगों पर दर्ज कराया गया है इसलिए आगे चलकर इस मामले में पूछताछ के लिए कंपनी से जुड़े हुए अधिकारियों को पुलिस बुला सकती है।

लगभग 300 नौसैनिक सवार थे

बताया जा रहा है कि करीब 4,000 टन वजनी युद्धपोत के एयर-कंडीशनिंग डिब्बे में खराबी की वजह से विस्फोट हुआ था जो संभवत फ्रीऑन गैस के रिसाव के कारण हुआ था। उस विस्फोट के कारण चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए कोलाबा के आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विस्फोट के समय जहाज पर लगभग 300 नौसैनिक सवार थे।

सैंपल्स को जांच के लिए

इस घटना के बाद विस्फोट के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया था और एसी यूनिट के सैंपल्स को जांच के लिए (CFEES), (DRDO) नई दिल्ली इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे को भेजा गया। इस एफआईआर में कहा गया है कि विस्फोट इसलिए हुआ क्योंकि गैस सप्लायर ने गलत प्रकार की गैस उपलब्ध कराई थी जिससे यूनिट में परेशानी उत्पन्न हुई और यह ब्लास्ट हुआ। यूनिट में फ्रीऑन आर 22 गैस का उपयोग करना था लेकिन कंपनी ने उसके बजाए फ्रीऑन R152a की आपूर्ति कि जिसके ट्रेस जांच के दौरान पाए गए।

मामला दर्ज किया गया

उस विस्फोट में जान गंवाने वाले तीन नौसैनिकों की पहचान कृष्ण कुमार, सुरिंदर कुमार और ए.के. सिंह के रूप में हुई थी। इस मामले की जांच अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में पुलिस अधिकारी निजी कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती हैं। कोलाबा पुलिस स्टेशन में नेवी अधिकारी की शिकायत के आधार भारतीय दंड संहिता 1860, 304 A और 437 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : हाई सैलरी पैकेज में यूपी का ये संस्थान हुआ शामिल, छात्रों को मिल रहा 75 लाख का पैकेज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *