
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ब्रिटेन के न्यूज़ पॉर्टल मिडिल ईस्ट आई के दिए इंटरव्यू में कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर एक ओपन जेल कहा है।
इमरान ने इंटरव्यू में दावा किया है कि कश्मीर में नौ लाख भारतीय सैनिकों ने अस्सी लाख कश्मीरियों को क़ैद में रखा हुआ है।
उन्होंने कहा, “इस समय हमारा ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र पर होना चाहिए जहां मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का हमेशा से ही विवादित मुद्दा रहा है और ये बात यूएन की सुरक्षा परिषद के दो प्रस्ताव भी मानते हैं।”
इमरान ख़ान ने कहा है कि गेंद अब भारत के पाले में है, “भारत अनिश्चितकाल तक इन लोगों को ओपन जेल में नहीं रख सकता।”
इमरान ख़ान ने परमाणू बम की बात करते हुए कहा कि इस वक्त दुनिया में एक न्यूक्लियर फ़्लैशप्वाइंट है और वो है इंडिया और पाकिस्तान के बीच। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हालात दुनिया में और कहीं नहीं हैं।
इसके अलावा चीन के वीगर मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में इमरान ख़ान ने कहा कि उन्होंने चीन से इस बारे में बात की है और चीन ने अपना पक्ष रखते हुए रूख साफ़ किया है।
वो आगे कहते हैं, “लेकिन पाकिस्तान और चीन के रिश्ते ऐसे हैं कि हम सारी बातें बंद दरवाज़े के भीतर करते हैं। हम इसके बारे में सार्वजनिक तौर से कुछ नहीं कहना चाहते।”