मनोरंजन

Indian 2 : एक बार फिर से धूम मचाने को तैयार हैं कमल हासन

Indian 2 : तमिल सिनेमा के  दिग्गज कलाकार एक बार फिर से इंडियन के अवतार में दिखेंगे। उनकी फिल्म इंडियन मूवी के सीक्वल इंडियन 2 से एक बार फिर से देश में व्याप्त करप्शन से लड़ते नजर आएंगे । ये फिल्म एस शंकर  के निर्देशन बनी ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। जिसके बाद इस फिल्म को बनाने की चर्चा 2015 से शुरू हुई थी। एस शंकर रोबोट 2 में व्यस्त थे जिसके चलते इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया पर वे इंडियन 2 की स्टोरी में लगातार काम कर रहे थे। इसके बाद कमल हसन ने सितंबर 2017 बिग बॉस के फाइनल में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी।

Indian 2 : दिग्गजों से भरी है ये फिल्म

कास्ट शानदार सितारों से सजी हुई है। फिल्म के निर्माता सुभाषकारण और उदयनिधि स्टालिन है। एस शंकर द्वारा निर्देशित है इस मूवी का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र का डायलॉग कबीलन वैरामुथु ने दिया है। जिसमें लीड रोल में कमल हसन संग रकुल प्रीत भी देखने को मिलेंगी।

Indian 2 : 1996 में आई इंडियन का सीक्वल

फिल्म की शूटिंग तिरुपति और चेन्नई में हुई है ,और इसके साथ फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग जोहनस्वर्ग और ताइवान में हुई है. फिल्म के टीजर में थोड़ा बहुत एक्शन देखने को मिलता है इसमें एक रैली वाला सीन है ।जो  2000 लोगों के साथ  शूट किया गया। इस फिल्म में कमल हसन भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले लड़ते नजर आएंगे। इसके रैली वाले सीन को 2000 लोगों के साथ शूट किया गया। इस फिल्म में कमल हसन भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले लड़ते नजर आएंगे फिल्म की कहानी पिछले फिल्म की तरह मिलती-जुलती हुई है। पर देखते हैं इस बार क्या कुछ खास किया है कमल हसन और एस शंकर की जोड़ी ने वो तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा

ये भी पढे़ं-Thangalaan Teaser : बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल गया तंगलान का टीजर

Related Articles

Back to top button