टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने पर PM मोदी भी हुए गदगद, फोन कर रोहित, विराट और राहुल द्रविड से की बात

PM Modi
India Win T20 World Cup: टीम इंडिया ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया है। टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप को जीतने पर जहां पूरा देश जश्न में डूबा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नज़र आ रहे हैं। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कॉल कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें बधाई दी।
‘रोहित को शानदार कप्तानी के लिए बधाई’
प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के कैच की भी तारीफ की और जसप्रीत बुमराह के योगदान को भी जमकर सराहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए टीम के कोच राहुल द्रविड़ का भी आभार जताया।
‘द्रविड़ को विश्व कप उठाते देखकर खुशी हुई’
पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि द्रविड़ ने भारतीय टीम को निखारा. उनकी कोचिंग यात्रा शानदार रही। द्रविड़ को विश्व कप उठाते देखकर खुशी हुई, भारत द्रविड़ के योगदान के लिए आभारी रहेगा। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार अंदाज में टी20 विश्व कप जीता। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है, क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर 140 करोड़ से अधिक भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने विराट की भी तारीफ की
कोहली से हुई बात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, ‘प्रिय कोहली, आपसे बात करके खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला। आपने खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।’
रोहित का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपका आक्रामक अंदाज, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके खुशी हुई।’
ये बी पढ़ें: Bharat Champion: रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप