India Vs SA Series: रोहित की ODI टीम में कई युवा ठोक रहे दावा, विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन जारी

Share

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी सीरीज

भारतीय वनडे टीम का ऐलान होना बाकी

नोएडा: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है. अभी ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. ऐसे में टीम का ऐलान होने से पहले विजय हजारे ट्राफी खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है. जिसमें वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल है. शिखर धवन की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.

विजय हजारे ट्राफी में इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन…

ऋतुराज गायकवाड़…

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी है. CSK को IPL में चैंपियन बनाने में ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई थी. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्राफी में लागातार तीन मैचों में तीन शतक लगाए है. ऐसे में गायकवाड़ को अफ्रीका दौरे के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल है.

विजय हजारे ट्राफी में प्रदर्शन

4 मैच 435 रन, 3 शतक

वेंकटेश अय्यर…

IPL में कोलकाता नाईट राइर्डस के लिए शानदार पारियां खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे है. अय्यर तेज गेंदबाजब भी करते है. ऐसे में टीम में हार्दिक पांड्या का नहीं होने का फायदा वेंकटेश को मिल सकता है. बता दे कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में अय्यर को मौका मिला था. अब विजय हजारे ट्राफी में तीन पारियों में दो शतक लगातार लगाकर वनडे टीम के लिए दावा ठोक दिया है. अब टीम में जगह बनती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन

4 मैच, 348 रन, 2 शतक, 8 विकेट

रवि बिश्नोई

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. बिश्नोई ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए है. इस दौरान गेंदबाजी में उऩका इकॉनमी रेट 5 के आस पास रहा है. अभी टीम में उनका चुनाव होता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि टीम में अभी रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर जैसे स्पिनर मौजूद है.