India – Sri Lanka : ‘ऊर्जा कनेक्टिविटी योजनाओं पर काम…’, विदेश सचिव ने बताया

India – Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया है। सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया। इसके साथ ही कई योजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें इंटर ग्रिड कनेक्टिविटी, पेट्रोलियम, डिजिटल कनेक्टिविटी और पाइपलाइन शामिल है। इसके साथ ही भारत श्रीलंका के यूनिक आइडेंटिफिकेशन प्रोजेक्ट का समर्थन भी करेगा। यह प्रोजेक्ट भारत के आधार कार्ड की तरह ही है। भारत उत्तरी श्रीलंका में एयरपोर्ट विकास के लिए वित्तीय हेल्प करेगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हुई और इस बात पर सहमति व्यक्त की गई है कि मछुआरों से संबंधित मुद्दों को मानवीय दृष्टिकोण से निपटाया जाना चाहिए क्योंकि ये आजीविका से संबंधित मुद्दे हैं किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग से बचना चाहिए। हमने अपनी हवाई और समुद्री कनेक्टिविटी को बढ़ाया है। अब हम ऊर्जा कनेक्टिविटी योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिसमें इंटर ग्रिड कनेक्टिविटी, दोनों देशों के बीच एक बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन, एलएनजी की आपूर्ति शामिल है। डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में श्रीलंका ने UPI सेवाओं की शुरुआत के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।
‘दोनों पक्षों ने व्यापक भारत-श्रीलंका साझेदारी की समीक्षा की’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत-श्रीलंका साझेदारी में एक नया मील का पत्थर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में भारत और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडलों के बीच व्यापक चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने व्यापक भारत-श्रीलंका साझेदारी की समीक्षा की। दोनों देशों के साथ-साथ क्षेत्र के पारस्परिक लाभ के लिए संबंधों को गहरा करने के रोडमैप पर सहमति व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनते ही बदल गए… ईवीएम के बचाव में आए उमर अब्दुल्ला तो भड़की कांग्रेस, कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप