पाकिस्तानी सेना का दावा : भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइलें, 4 एयरबेस के पास हुए धमाके

India-Pakistan :

पाकिस्तानी सेना का दावा : भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइलें, 4 एयरबेस के पास हुए धमाके

Share

India-Pakistan : पाकिस्तान ने शुक्रवार की शाम से भारत के 26 शहरों में ड्रोन से हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। पाकिस्तान ने भारत पर छह बैलिस्टिक मिसाइल दागने का आरोप लगाया है, जिससे तनाव और बढ़ा। दोनों देशों के सैनिक अलर्ट मोड पर हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है। बृहस्पतिवार के बाद शुक्रवार देर शाम से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया। इस बीच पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान ने इसे भारत का गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने एयरबेस बंद कर दिया है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से हमले को लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के चार एयरबेस रावलपिंडी मुरीद चक्रवाल सोरकोट और नूरखान को निशाना बनाया है।

भारत ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से दागी

पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि भारत ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ये मिसाइलें भारत ने पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस से दागी हैं। जनरल अहमद ने भारत के इस कदम का विरोध करते हुए गैर-ज़िम्मेदाराना और बेहद खतरनाक बताया है। यदि भारत का यह आक्रमक रुख जारी रहता है तो मामला और तनावपूर्ण हो जाएगा।

एयरस्पेस पूरी तरह से बंद

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए धमाके के बाद यह फैसला लिया गया है।

भारत की तरफ से हमला किया गया

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि चार एयरबेस पर भारत की तरफ से हमला किया गया है। रावलपिंडी इस्लामाबाद और लाहौर में कई तेज धमाकों की खबर है, जिनकी आवाज दूर-दूर तक महसूस की गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *