भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य, एक बार फिर रिंकू सिंह का आया तूफान

Share

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए.

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 53, ईशान किशन ने 32 गेंद में 52 और रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 9 गेंद में नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने चार चौके और दो छक्के लगाए.