भारत ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को बुरी तरह रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

Share

आयरलैंड के खिलाफ़ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज़ पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने 186 रनों का टारगेट दिया था।

जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और मैच 33 रनों से मैच गंवा दिया. अब सीरीज़  का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा।

संजू और रुतु की 71 रनों की साझेदारी के बाद रिंकू सिंह ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय पारी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने स्लॉग ओवर में 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर भारत को 180 के पार पहुंचाया. शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।

आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने दो विकेट लिए. वहीं, आयरलैंड ने एंड्रयू बालबर्नी के 72 रनों के दम पर खूब लड़ाई की, लेकिन मैच नहीं जीत सका. बालबर्नी के अलावा मार्क अडायर 23, कर्टिस कैंफर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके।