IND vs BAN : कानपुर टेस्ट से पहले बांग्लादेश का ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर, जानें वजह

Share

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच हराया है। दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शाकिब अल हसन के चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। इस पर चयनकर्ता ने कहा कि हमें हमेशा अगले मैच से पूर्व शाकिब के चयन के बारे में सोचना होता है और अभी अगला मैच शुरू होने से पहले समय बचा हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश बड़े अंतर से हारा था। दरअसल शाकिब को स्वास्थ्य की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी उंगली में चोट लगी हुई है। बता दें कि सर्जरी भी की गई थी। कंधे में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब पहला टेस्ट मैच हो रहा था उस समय तमीब इकबाल ने कमेंट्री ध्यान केंद्रित किया था।

चयनकर्ता ने..

बांग्लादेश के चयनकर्ता ने कहा कि शाकिब हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं। वो जब प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो टीम का कॉम्बिनेशन बनाना आसान हो जाता है. हमें हमेशा अगले मैच से पूर्व शाकिब के चयन के बारे में सोचना होता है और अभी अगला मैच शुरू होने से पहले समय बचा हुआ है। अभी अगला मैच शुरू होने से पहले समय बचा हुआ है।

Hezbollah Attack : हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक का लिया बदला, इजरायल पर किए ताबड़तोड़ हमले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप